Haryana

कैथल: बेटे का चालान काटने पर सीआईडी इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक एसएचओ को धमकाया

काली फिल्म लगी गाड़ी जिसका चालान किया गया है
सीआईडी सब इंस्पेक्टर का बेटा अमित कुमार जिसकी गाड़ी का चालान किया गया है
सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी का चलन करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार

कैथल, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैथल में ट्रैफिक थाना प्रभारी काे अपने ही विभाग के इंस्पेक्टर के बेटे का चालान काटना महंगा पड़ गया। सीआईडी विंग के इंस्पेक्टर ने बेटे का चालान काटने पर ट्रैफिक थाना प्रभारी काे धमकाया। चालान काटने को लेकर सीआईडी इंस्पेक्टर और ट्रैफिक एसएचओ आमने-सामने हो‌ गए। इसके बाद ट्रैफिक एसएचओ एसआई राजकुमार राणा ने इंस्पेक्टर के बेटे की काली फिल्म लगी बोलोरो गाड़ी का 17000 रुपए का चालान काट दिया। ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने बताया कि जब उन्होंने इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान करना चाह तो उसके बेटे ने अपने पिता को फोन करके उसे वहीं मौके पर बुला लिया। सीआईडी एसआई गुरदयाल ने एसएचओ को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी ट्रैफिक है एसएचओ ने फोन पर इस पूरी घटना की सूचना कैथल के एसपी राजेश कालिया को दी। उन्होंने कहा की रूल सबके लिए बराबर है चाहे कोई पुलिस कर्मचारियों का बेटा हो या कोई आम नागरिक।‌ सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। दूसरी और सीआईडी एसआई के बेटे अमित कुमार का कहना है कि उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30 प्रतिशत फिल्म लगी हुई थी। उन्होंने किसी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं किया। फिर भी यातायात पुलिस द्वारा गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10,000 का और यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है।

सीआईडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने बताया कि घर से कुछ दूर ही बेटे की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया था। फोन आने पर मैं सिर्फ देखने के लिए गया था, लेकिन किसी को धमकी नहीं दी। यातायात प्रभारी क्यों धमकी देने के आरोप लगा रहे हैं, मैं नहीं जानता। बेटे ने नियम तोड़े हैं तो चालान करना ठीक है, लेकिन मामले को धमकी देने की बात कहकर तूल देना गलत है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top