Haryana

जींद : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

मृतक सुनील का फाइल फोटो।

जींद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों उपमंडल के गांव सिवानामाल से गांव बागडू रोड पर बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बागडू खुर्द निवासी सुनील (35) के रूप में हुई है। राहगीर द्वारा इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार सुनील उर्फ बसंत हलवाई का काम करता था। वह बुधवार सुबह गांव सिवानामाल में काम पर गया था और देर रात काम निपटा क र बाइक पर गांव लौट रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के समीप पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर आ गिरा और उसकी बाइक साईड में जा गिरी। टक्कर के कारण सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह किसी ने शव व बाइक को पड़ा देखा तो उसने सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। गुरूवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। नागरिक अस्पताल में परिजनों की मांग थी कि कोई अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। उस वाहन चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। सुनील की मौत को लेकर परिवार गमजदा था। सुनील अपने पीछे पत्नी, दो लड़कियों व एक लड़के को छोड़कर गया है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुनील के ऊपर ही पूरे परिवार के पालन पोषण का भार था।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top