कहा,जहां-जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनाया गया, हो पुनर्वापसी
यात्रा के आठवें दिन ओरछा तिगैला पर होगा विश्राम,29 को ओरछा में समापन होगा
झांसी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । निसचर हीन करहु महि भुज उठाय प्रण कीन्ह। जहां-जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनाया गया है वहां पुनर्वापसी होनी चाहिए। उनमें से अजमेर भी ऐसा ही एक स्थान है। वहां भी ऐसा ही हुआ है। ऐसा सर्वे में बताया जा रहा है। जन समर्थन अलग है, भीड़ जोड़ना अलग है और कट्टर हिंदू होना अलग है। हमारा उद्देश्य कट्टर हिंदू तैयार करना है जो अपनी सनातन संस्कृति, संस्कारों व हिन्दू के प्रति समर्पित भाव से जुड़ें। अपनी संस्कृति व मंदिरों की सुरक्षा के लिए अपने बच्चों को वैदिक शिक्षा से जोड़कर उन्हें विद्वान बनाएं। जब तक हिन्दू परिपक्व नहीं होगा,पूर्ण रूप से अपनी सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठावान नहीं होगा,जागरूक नहीं होगा तब तक न तो हिन्दू जगा है,न ही कट्टर है और न ही वह एक नहीं हो सकता है। यह कहना है बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का। वह सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के आज 8वें दिन बरुआसागर में मीडिया से वार्ता कर रहे थे।
अपने हिन्दू भाइयों के बीच बैठकर भोजन करते हुए श्री शास्त्री ने पूरी सादगी के साथ आगे कहा कि हिन्दुओं को एक करना व कट्टर हिन्दू बनाना दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एक करने का मतलब है कि जमावड़ा जोड़ना और कट्टर हिन्दू का मतलब इसमें वे लोग हमें चाहिए जो तन,मन और तन के साथ प्रखर व मुखर होकर हिंदुत्व के लिए अपनी बात रखने का सामर्थ्य रख सकें। पैरों में छाले पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संकल्प नहीं टूटना चाहिए। जो कह दिया सो कह दिया। जीवन में कठिनाइयों के आने से संकल्प नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा-निसचर हीन करहु महि भुज उठाय प्रण कीन्ह। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि जहां-जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों को बनाया गया है वहां पुनर्वापसी होनी चाहिए। उनमें से अजमेर भी ऐसा ही एक स्थान है। वहां भी ऐसा ही है।
गौरतलब है कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा निकाल रहे हैं। 21 नवंबर को यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जो 9 दिनों तक अनवरत रूप से चलते हुए 29 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थित बुन्देलखण्ड की अयोध्या ओरछा धाम पर जनसभा के बाद सम्पन्न होगी। आज यात्रा का आठवां दिन है। इनमें से यात्रा में चल रहे हजारों लाखों लोगों का 4 दिन यूपी और 4 दिन मध्य प्रदेश के क्षेत्र में विश्राम हुआ। इस यात्रा में तमाम राजनैतिक चेहरों व फिल्मी सितारों समेत रेसलर खली जैसे लोगों का भी जमावड़ा रहा। वहीं फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त व भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जैसे चेहरों की भी शिरकत नजर आई।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया