नाहन, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष विभाग की खंड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक आज उपायुक्त सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।
उपायुक्त ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय नाहन में रोगियों की सुविधा के लिए पंचकर्म और अंतरंग-बहिरंग रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने हेतु खरीद कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इन उपकरणों की खरीद को अनुमति दी जाएगी।
बैठक के दौरान आयुष विभाग द्वारा प्रस्तावित अधिकांश मदों को समिति ने स्वीकृति प्रदान की। उपायुक्त ने रोगी कल्याण समिति के तहत दी जा रही सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए।
आयुष विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में रोगी कल्याण समिति (आयुष) के तहत 38 लाख 32 हजार रुपये की राशि अर्जित की गई है, जबकि अब तक लगभग 4 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बैठक में किए गए निर्णयों को लागू करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और विभाग के कार्यों में और सुधार लाने के लिए समिति को लगातार सहयोग देने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर