Bihar

वक्फ़ बोर्ड बिल पर विपक्ष का हंगामा सिर्फ राजनीति : तारकिशोर प्रसाद

फाइल फोटो- तारकिशोर प्रसाद

कटिहार, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वक्फ़ बोर्ड बिल पर विपक्ष के हंगामे को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बिल पर विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया है और इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भ्रमित करने में लगा है, जो कि बिल्कुल जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है एवं उनकी बेहतरी के लिए कदम उठा रही है।

वक्फ़ बोर्ड बिल, 2024 के मुख्य बिंदु यह हैं कि यह बिल केंद्रीय वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड्स की संरचना में बदलाव करता है ताकि उनमें गैर मुस्लिम सदस्यों को शामिल किया जा सके। इसके अलावा, यह बिल वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण के लिए कलेक्टर को अधिकार देता है और वक्फ के तौर पर चिन्हित सरकारी संपत्तियों को वक्फ नहीं मानता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top