कटनी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने खडोला पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत के सचिव शुभराज सोनी पुत्र राम भुवन सोनी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपित सचिव प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए एनओसी देने के एवज में बल्लू यादव पिता बसोरी यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम चनहटा से रिश्वत ले रहा था, तभी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बल्लू यादव नें बताया कि ग्राम पंचायत खडौला में पटवारी हल्का नंबर 16 का खसरा नंबर 461 में 1084.61 वर्ग मीटर पर निर्माण कार्य कराया गया है जिस पर प्रॉपर्टी लोन लेने ग्राम पंचायत सचिव से एनओसी लेनी थी एनओसी देने के एवज में ग्राम पंचायत सचिव शुभ राज सोनी के द्वारा 35000 रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद 21 हजार रुपए में डील हुई। उस समय रुपए नहीं दिए। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की तो गुरुवार को पंचायत कार्यालय में बल्लू रुपए देने के लिए पहुंचे, तभी टीम ने सचिव शुभराज सोनी पिता राम भुवन सोनी को पकड़ लिया।
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जबलपुर जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर की गईं जिस पर जबलपुर लोकायुक्त DSP श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य दल सदस्य जबलपुर इकाई के द्वारा ट्रेप की कार्यवाही मे शामिल थे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही की गईं।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी