शिमला, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने सरकार के दो साल के नाकामी भरा व निराशाजनक करार दिया है। बिंदल का कहना है कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल जनता के लिए काला अध्याय साबित हुआ है। कांग्रेस सरकार ने अपने मित्रों व दोस्तों के लिए काम किया, जिससे जनता की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ गया। राजीव बिंदल गुरुवार को शिमला में प्रदेश भाजपा संगठन पर्व की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने डीजल पर सात रुपये लीटर वैट लगाकर जनता की जेब से लगभग 2500 करोड़ रुपये निकाल लिया। हिमाचल का सीमेंट सर्वाधिक महंगा देने का कीर्तिमान बनाया। स्टाम्प ड्यूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाया। बिजली के दामों पर 46 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की। खाद्य तेल, दालें, आटा, चावल डिपुओं में महंगा किया। एचआरटीसी बसों का किराया बढ़ाया। हर सामान पर टिकट लगाया और सब्सिडी को समाप्त किया। गांव में मिलने वाला मुफ्त पानी अब बिल पर आयेगा। बिल पर आने वाले पानी के दाम 500 प्रतिशत तक बढ़ा दिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मनाए जाने वाले जश्न पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो साल में महंगाई बढ़ाने, बेरोजगारों को गुमराह करने और बहनों को 1500 रुपये मासिक पेंशन के नाम पर धोखा देने का काम किया है। इस सरकार के कार्यकाल में बेरोजगार, किसान-बागवान, कर्मचारी, व्यापारी समेत हर वर्ग त्रस्त है।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गैर कानूनी तौर पर सीपीएस लगाये, 28000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन फिर भी विकास ठप है। दो साल के कार्यकाल में सरकार ने कई संस्थानों को बंद करने का काम किया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा