गुरुग्राम, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. सुभिता ढाका ने कहा कि समाधान शिविर आयोजन का उद्देश्य यही है कि नागरिकों की शिकायतों का बेहतर समाधान सुनिश्चित हो। हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह बात उन्होंने गुरुवार को सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जबकि ऐसी शिकायतें जिनके समाधान में कुछ समय लगना है, उस बारे में समयसीमा निर्धारित करके अधिकारियों को जल्द प्रक्रिया शुरू करने बारे निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों के स्थाई समाधान में समय लगना है, वहां पर तुरंत अस्थाई समाधान करके नागरिकों को अंतरिम राहत उपलब्ध कराई जाए। नगर निगम के पुराने कार्यालय में जोन-1 क्षेत्र के लिए आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने की। जोन-2 क्षेत्र के नागरिकों की शिकायतें संयुक्त आयुक्त एवं डीआरओ मनबीर सिंह द्वारा सुनी गई। जोन-3 क्षेत्र में लगने वाले शिविर में संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ शिकायतों की सुनवाई की।
(Udaipur Kiran) हरियाणा