Haryana

गुरुग्राम: पुलिस कर्मचारियों को सिखाया पीडि़त बच्चों से कैसा व्यवहार करें 

फोटो नंबर-02: पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में यूनिसेफ के सहयोग से दो दिवसीय सत्र में मौजूद पुलिस कर्मी।

गुरुग्राम, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय संस्था न्यू कॉन्सेप्ट सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन के सहयोग से बच्चों से संबंधित अपराधों तथा मामलों में जानकारी देने के लिए गुरुग्राम पुलिस कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय सत्र आयोजित किया गया।

यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में यूनिसेफ के सहयोग से यह आयोजन किया गया। नाबालिग बच्चों से संबंधित मामलों में बच्चों से व्यवहार करने, उनके व्यवहार को समझने के संबंध में पुलिस के कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ के तहत संस्था न्यू कॉन्सेप्ट सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन संस्था से सुधा नायर द्वारा पुलिस कर्मचारियों को नाबालिग बच्चों से संबंधित मामलों/शिकायतों में बच्चों से व्यवहार करने, उनके व्यवहार को समझने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से बच्चों से संबंधित मामलों में पीडि़त बच्चों से व्यवहार करने, उनकी बातों को समझने, बच्चों के व्यवहार के माध्यम से जानकारी इक_ा करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को बताया गया कि कई बार पीडि़त बच्चे दबाव में या डर के कारण अपनी बात को कह नहीं पाते। इसलिए बच्चों के व्यवहार, हाव भाव को समझकर बच्चों को अपने विश्वास में लेकर, उनके दर को खत्म करके, उनको अपने साथ सहज करके मामले से संबंधित जानकारी लेनी चाहिए। इस दौरान यूनिसेफ से वृंदा शर्मा, प्रणव कपूर, एनसीसीडीसी से अखिल डोभाल व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top