पलवल, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में चांदहट थाना क्षेत्र में लिंक रोड पर बाइक से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति को पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चादंहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजूपुर खादर निवासी दयाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई अशोक छांयसा गांव स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बुधवार काे उसका भाई रोजाना की तरह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में सोल्डा गांव के मोड़ के पास पीछे से बाइक पर आ रहे गांव के ही निवासी रवींद्र ने अशोक की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उसने बताया कि टक्कर लगने से उसका भाई सड़क पर गिर पड़ा तो आरोपी रविंद्र बाइक को लेकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद रण सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया पर नहीं रुका। सूचना पाकर मृतक अशोक की पत्नी ज्योति भी मौके पर पहुंच गई और अशोक को प्राइवेट वाहन का इंतजाम कर जिला नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंची, जहां डॉव्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बाइक चालक रविंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग