किशनगंज,28नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर गुरुवार को राहत कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम कर थी। कार्यक्रम में बाल विवाह को समाप्त किए जाने को लेकर मौजूद वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए, जिसमें यह कहा गया कि इसके लिए सबों की भागीदारी अहम है। यह भी कहा गया कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। कार्यशाला में सचिव डा. फरजाना बेगम ने कहा कि इसकी शुरुआत जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी विशाल राज ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की थी। इसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। डा. फरजाना बेगम ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ काम करने के नाते हम भली भांति जानते हैं कि समग्र और समन्वित प्रयासों के बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में सभी अपनी भागीदारी निभाकर इस अभियान को सफल बना सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता पंकज झा, नेहाल अख्तर आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह