Uttar Pradesh

बीएसएफ महिला राफ्टिंग टीम का स्वागत: गंगा सफाई और महिला सशक्तीकरण का संदेश

बीएसएफ महिला राफ्टिंग टीम का स्वागत

– स्कूली बच्चों ने नृत्य-नाटिका से जीता दिल

– जिलाधिकारी ने किया उत्कृष्ट प्रयासों का सम्मान

मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर के फतहा घाट पर गुरुवार को भारत की सीमा सुरक्षा बल की महिला राफ्टिंग टीम का भव्य स्वागत किया गया। 18 सदस्यीय इस टीम ने देवप्रयाग, उत्तराखंड से गंगोत्री तक के अपने रोमांचक सफर में मिर्जापुर को अपना विश्राम स्थल चुना। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में टीम का स्वागत किया।

नेशनल कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निर्मल और स्वच्छ गंगा तथा महिला सशक्तीकरण पर आधारित सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस मौके पर 500 से अधिक बच्चों समेत जिला वन अधिकारी, नगर पालिका ईओ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बीएसएफ टीम ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए और बच्चों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की। जिलाधिकारी ने स्कूल की प्रबंधक अनुपमा गुप्ता को बीएसएफ की टोपी पहनाकर उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों को राफ्टिंग टीम की कठिनाइयों और तकनीकी कौशल से परिचित कराते हुए उन्हें प्रेरित और उत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top