मुरादाबाद, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के ठाकुरद्वारा के शेरपुरपट्टी गाँव के निवासी विक्रांत सिंह को आईसीओएनजीओ और संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिष्ठित कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विक्रांत सिंह के पिता पहलवान सिंह ने गुरुवार को बताया कि वह एक व्यवसायी हैं। उनके बेटे विक्रांत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। विक्रांत कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक कार्य और छात्र राजनीति में सक्रिय रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद विक्रांत सिंह कई सरकारी और सामाजिक संगठनों से जुड़ा और समाजहित में कार्य करना प्रारंभ कर दिया। विक्रांत ने वंचित लोगों के कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण पर बहुत काम किया और कोविड-19 काल के दौरान राहत व सेवा कार्य कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल