– दुर्घटना में 11 बारातियों को हल्की चोटें आई, फिलहाल सभी खतरे से बाहर- शादी के बाद वापस लौट रही थी बारात, बस का ब्रेक फेल होने से दुर्घटनादेहरादून, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून रोड पर डोईवाला कोतवाली अंतर्गत लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप गुरुवार को बरातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि बस सवार अन्य 12 लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
दिल्ली से नेहरूग्राम देहरादून बारात लेकर आई 36 सीटर एक प्राइवेट बस ब्रेक फेल होने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। यह बस 30 बारातियों को लेकर देहरादून से संगम विहार दिल्ली जा रही थी। बस चालक बबलू (36) बस चला रहा था। टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास बस में तकनीकी खराबी के चलते ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
दुर्घटना में बस सवार नरेन्द्र वंसवाल (40), चन्द्रवती (40), वैशनवी (11), दीपक कुमार (44), अंजू (36), सानवी (13), नवीन (22), राजेन्द्र प्रसाद (46), निवांश (05), बबलू (36), सुमित (38) को मामूली चोट आई। जबकि मंजू (44) गंभीर रूप से घायल है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी घायल संगम विहार दिल्ली के निवासी बताए गए हैं।
डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि हादसे में महिला को गंभीर चोट आई है। जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बस चालक बबलू से पूछताछ की है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण