हिसार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवी चेतना-केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत की ओर से नशा के कारण बढ़ रहे महिला अपराध रोकथाम जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल में स्थापित सुकून केंद्र में कॉउंसलर राहुल शर्मा ने महर्षि दयानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग चौधरीवास की नर्सिंग छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने नर्सिंग छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया।
काउंसलर राहुल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि नशा करने के कारण व्यक्ति को केवल शारीरिक, आर्थिक, मानसिक नुकसान ही नहीं होता बल्कि नशे का दुष्प्रभाव उसके परिवार व परिवार के सदस्यों पर भी बहुत पड़ता है। काफी संख्या में बच्चे बीच में ही पढ़ाई को छोड़कर कम उम्र में कामकाज में लग जाते हैं, जिससे उसके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता और तनाव के कारण बच्चे भी नशा करना सीख जाते हैं। नशे की पूर्ति के लिए बच्चे कानूनी जानकारी के अभाव के कारण अपराध करना सीख जाते हैं, जैसे चोरी करना, झगड़ा करना, लूटपाट करना आदि, जिससे बच्चे का भविष्य अंधकार में चला जाता है। इसके चलते बच्चा बाल अपराधी होने के कारण सलाखों के पीछे चला जाता है। इतना ही नहीं, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चा पढ़ भी नहीं पाता और अपना उज्जवल भविष्य नहीं बना पाता। उन्होंने नशा के कारण परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और सुकून केंद्र में मिलने वाली सहायताओं की जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर अध्यापिका स्नेहा, बीएससी नर्सिंग फोर्थ सेमेस्टर के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर