Uttrakhand

हल्द्वानी में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर धौंस जमाने वाला युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के बेतालघाट इलाके में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम लेकर धौंस जमाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित दीपक सिंह जलाल (29 वर्ष) के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार, दीपक हाल ही में दिल्ली से लौटा था और गांव वालों को धमकाकर वसूली करने का प्रयास कर रहा था। वह खुद को नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों में दहशत फैला रहा था। आरोपित नशे का आदी है और बेरोजगारी के कारण अपराध की ओर धकेला गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top