Uttar Pradesh

महोत्सव में नृत्य से दिखाई गई गंगा अवतरण कथा

महोत्सव में नृत्य से दिखाई गई गंगा अवतरण कथा

लखीमपुर खीरी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । महोत्सव के गोला इवेंट के मंच पर गंगा के अवतरण की कथा को नृत्य के जरिए कलाकारों ने पेश किया। महोत्सव में इस प्रस्तुति को लेकर लोगों में खास उमंग और उत्साह दिखा। भक्ति से परिपूर्ण इस नृत्यमंचन की सराहना भी खूब हुई।

नृत्य मंचन उर्मिला पांडे की अगुवाई में कलाकार अपर्णा विजय, आशी शुक्ला, पिंकी सरोज, हिमानी सिंह, उपासना भास्कर, मलखान सिंह, अनुभव श्रीवास्तव, लवकुश कुमार ने नृत्य नाटिका में कथक नृत्य द्वारा माँ गंगा के महत्व व उनके धरा अवतरण पर प्रस्तुतियां दी। दर्शाया गया कि भगीरथ के प्रयासों से किस तरह मां गंगा को शिव की जटाओं से धरती पर लाया गया। समस्त कलाकारों ने पद, लय, ताल, अंग संचालन एवं मुद्राओं के माध्यम से दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया। इस नृत्य नाटिका का लेखन प्रेक्षा श्रीवास्तव, परिकल्पना व नृत्य निर्देशन रॉनी सिंह जी ने किया।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top