Haryana

हिसार: इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में छाए छात्र, प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान

इंटर स्कूल प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले छात्र।

तीन गोल्ड सहित अनेक पदकों पर जमाया कब्जाहिसार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । होली चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिसार के विभिन्न स्कूलों के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्लैक्सी प्रिपेरेटरी स्कूल के छात्रों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं के मनन, 7वीं के खेवंत और कक्षा 4 के विवान वर्मा ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर स्कूल व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयु वर्ग में प्रियांश, हार्दिक, शोमिल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। तनीष, विराज, देवांश, हिमांशु, विवान, लोविश, चिराग, विहान कन्दौला ने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। विद्यालय के डायरेक्टर महेंद्र सिंह पायल, शकुंतला पायल मैनेजमेंट डायरेक्टर व स्कूल प्रिंसिपल साक्षी पायल ने गुरुवार को सभी बच्चों की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top