Haryana

सोनीपत: बारात में युवकों पर हमला, गाड़ी तोड़ी, केस दर्ज

28 Snp-  सोनीपत: प्रतीकात्मक फोटो

सोनीपत, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत में शादी समारोह के दौरान पैसे फेंकने के विवाद ने

हिंसक रूप ले लिया। घोड़ी वाले और उसके साथियों ने बारात में आए युवकों को बुरी तरह

पीटा और उनकी स्कॉर्पियो कार तोड़ दी।

इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,

जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोहाना के गांव बरोदा मोर निवासी रोहित ने बताया कि उसके चाचा

रमेश के बेटे विजय की शादी थी। बारात सोनीपत के गांव गढ़ी टिकौला गई थी।

बाराती डीजे

पर नाच रहे थे, तभी घोड़ी वाले को लेकर पैसे फेंकने पर कहासुनी हुई। इस दौरान गाली-गलौज

भी हुई, लेकिन मौके पर विवाद शांत करा दिया गया।

बुधवार की राम को बारात से लौटते समय घोड़ी वाला श्याम और

उसके बेटे पवन ने 20-25 साथियों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी को रास्ते में रोका। लाठी-डंडों

और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे और खिड़कियां

तोड़ दीं और युवकों को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए।

घायलों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से

आकाश को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। थाना मुरथल के जांच अधिकारी अनिल

कुमार ने बताया कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने केस

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top