जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आठ दिसंबर को किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया ने बताया कि कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को आठ दिसंबर को बूथ पर दवा पिलाई जायेगी। इसके बाद घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत सभी क्षेत्रों में माइकिंग,पोस्टर्स व बैनर्स इत्यादि आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran)