RAJASTHAN

अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस वे पर टकराई गाडियां : दाे की माैत

अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस वे पर टकराई तीन गाडियां : दाे की माैत

बीकानेर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र की भारतमाला रोड़ पर बुधवार देर रात ट्रक और टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दाे जनाें की मौत हो गई।

सूचना के अनुसार भारतमाला रोड़ सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच खड़े टैंकर में ट्रक जा घुसा। जिसमें सायला तहसील, जालोर निवासी 35 वर्षीय इकबाल खां पुत्र तेज मोहम्मद और ट्रक चालक बालोतरा निवासी तगाराम पुत्र जेठाराम मूंड की मौत हो गई। वहीं उसके साथी 30 वर्षीय निबाब खां पुत्र आलम खां, रजाक पुत्र जालम खां व एक अन्य घायल हुए। निबाब का पैर कुचल गया।

घायलाें को पीबीएम हाॅस्पिटल रेफर किया। सूचना के अनुसार मृतक सहित जालोर निवासी चारों व्यक्तियों यहां ढ़ाबे पर खाना खाने उतरे थे। खाना खाकर चारों टैंकर के पीछे हिस्से की जांच कर रहे थे। तभी ट्रक अंदर आ घुसा। इकबाल बीचों-बीच था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निबाब का पैर चक्के के नीचे आ गया। अन्य दो को मामूली चोटें आईं। वहीं ट्रक चालक तगाराम स्टेयरिंग वाले हिस्से में बुरी तरह फंस गया। उसका पैर अलग ही हो गया। वहीं पेट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। उसकी हालत पहले ताे नाज़ुक बताई गयी लेकिन बाद में उसने दम ताेड़ दिया।

ट्रक प्याज से भरा था। गति भी तेज थी। वहीं टैंकर तेल का था। उल्लेखनीय है कि दुर्घटना की सूचना के बावजूद टोल की एंबुलेंस व कर्मचारी काफी देरी से पहुंचे। जब तक वे पहुंचे तब तक टाइगर फोर्स एक राउंड अस्पताल का लगाकर आ चुकी थी। वहीं तगाराम को बाहर निकालने में करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top