गोपेश्वर, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय में स्थित पशु चिकित्सालय में एक माह से पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड वन का पद रिक्त चल रहा है, जिस कारण पशुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ काश्तकारों को नहीं मिल पा रहा है । पशु पालकों ने शीघ्र पशु डाॅक्टर की नियुक्ति करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।
वर्तमान में देवाल पशु चिकित्सक का कार्यभार पोखरी ब्लाक के सिरसोला के पशु चिकित्सक सिद्धार्थ खत्री के पास है। जो देवाल से बहुत दूर है। इसके अलावा देवाल में छह पशु धन प्रसार अधिकारी के सापेक्ष मात्र एक पशुधन प्रसार अधिकारी कार्यरत हैं।
शिल्पकार सभा के ब्लाक अध्यक्ष नंदन राम आर्य, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, जीवन मिश्रा, यशोदा देवी, अशी देवी ने कहा कि देवाल में पशु चिकित्सालय में ग्रेड वन के डॉक्टर का पद रिक्त होने से सरकार की ओर से चलाई जा रही अहिल्या बाई योजना, राज्य सेक्टर योजना, स्पेशल कंपोनेंट योजनाएं अधर में लटकी है। पशुपालको इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं गंभीर बीमार पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है। डाॅक्टर नहीं होने से कास्तकारों को पशुओं के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर देवाल पशु चिकित्सालय में ग्रेड वन के चिकित्सक की तैनाती की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल