नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के बिजवासन इलाके में एक फार्म हाउस पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए।
प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां फार्महाउस पर छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला किया गया। वहां पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से एक भाग गया। परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए हैं।
दरअसल, ईडी की हाई-इंटेंसिटी यूनिट (एचआईयू) ने आज देशभर में संचालित एक बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से कथित रूप से जुड़े शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया है। छापेमारी एक जांच के बाद की गई है, जिसमें हजारों साइबर अपराधों से उत्पन्न अवैध धन की लूट का खुलासा हुआ। इसमें फ़िशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव