HEADLINES

दिल्ली के प्रशांत विहार  में  विस्फोट, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर

प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट

नई दिल्ली, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज पूर्वाह्न करीब 11.48 बजे पीवीआर सिनेमा हॉल के पास जोरदार धमाका होने की आवाज सुनी गई। दमकल की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

दरअसल, प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास करीब एक महीना पहले भी विस्फोट हुआ था। उस विस्फोट मेंस्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

आज का विस्फोट एक पार्क की चारदीवारी के पास हुआ है। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल पर एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ देखा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने स्कूल के पास हुए विस्फोट स्थल पर भी ऐसा ही पाउडर जैसा पदार्थ मिला था।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top