हरिद्वार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने यूपी के बागपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर पुलिस को थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने 28 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोपित सुहैल निवासी ग्राम व थाना बालेनी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में थी, किन्तु आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुहेल खान को ग्राम गेलचा बागपत उ.प्र. से गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला