कोलकाता, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मतल्ला बस स्टैंड इलाके में छापा मारा और आरोपित के पास से नकली नोटों के छह बंडल बरामद किए। इन नकली नोटों की कुल राशि दो लाख 99 हजार रुपये है, जो 500 रुपये के नोटों में है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान मनोवर शेख (68) के रूप में हुई है। वह मालदा जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत जादुपुर तालुकतला गांव का निवासी है। उसके पिता का नाम स्वर्गीय बाइसुद्दीन शेख उर्फ बिशु है।
कोलकाता पुलिस के एसटीएफ के डीसी वी. सोलेमम नेशा कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपित नकली नोटों की तस्करी में शामिल था और इन्हें कोलकाता में वितरित करने की योजना बना रहा था। बरामद नकली नोटों की उच्च गुणवत्ता से यह स्पष्ट है कि इन नोटों को सीमावर्ती क्षेत्रों से लाया गया है।
इस संबंध में एक औपचारिक मामला दर्ज किया जा रहा है, और आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इस रैकेट का नेटवर्क कितना बड़ा है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी नकली नोटों के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही अन्य आरोपितों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर