RAJASTHAN

24 घंटे में बदला अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, अब 24 दिसंबर को खत्म हो जाएगी परीक्षा

डोलवर उपली में प्रार्थना करते स्टूडेंट

जयपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलाें में क्लास नाै से 12 के अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल 24 घंटे में ही बदल दिया गया है। एक दिन पहले जारी टाइम टेबल में 17 दिसंबर से एग्जाम शुरू होने थे और 27 दिसंबर तक चलने थे। ऐसे में शीतकालीन छुट्टियां रद्द होना तय हो गया था।

अब सरकार ने टाइम टेबल में फेरबदल करते हुए 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ही परीक्षा कराने का निर्णय किया है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश एक बार फिर 25 दिसंबर से ही शुरू होने की उम्मीद बंध गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से गुरुवार काे इस संबंध में जारी संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक 14 दिसंबर को लिखित परीक्षा शुरू होगी और 24 दिसंबर तक चलेगी। वहीं स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को होंगे।

एग्जाम की तारीखें बदलने के बाद भी शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस बरकरार है। अगर 24 दिसंबर तक एग्जाम समाप्त किए जा रहे हैं तो 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो सकते हैं। हमेशा सरकार 25 दिसंबर से ही शीतकालीन अवकाश शुरू करती है और एक जनवरी के बाद तक अवकाश रहता है। इसके बाद सर्दी तेज हो जाती है तो इसमें संशोधन करके छुट्टियां बढ़ा दी जाती है। इसी से बचने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्दी के बढ़ने पर ही अवकाश करने की बात कही थी।

शिविरा पंचांग के अनुुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक रहता है। जबकि विभाग ने 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं रख दीं। विवाद बढ़ने के बाद अब शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया और तिथियों में बदलाव कर दिया है। अब 26 और 27 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं 14 और 16 दिसंबर को होंगी।

राज्य स्तरीय समान परीक्षा में अनेक खामियां सामने आ रही हैं। कठिन विषय के मध्य अंतराल नहीं दिया गया। विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय में अंतराल नहीं देने से बच्चों को नुकसान होगा। कक्षा 10 और 12 के करीब 20 लाख बच्चों से 20 रुपए प्रति छात्र और कक्षा 9 व 11 के 20 लाख छात्रों से 40 रुपये प्रति छात्र वसूले जाएंगे, जो करीब 12 करोड़ रुपए होते हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिए जाने वाले शीतकालीन अवकाश में बदलाव करने के संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहले ही दे चुके हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि तेज सर्दी पड़ने पर ही शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है। लेकिन अवकाश के बाद भी तेज सर्दी के कारण स्कूलों में छुट्टियां की जाती हैं। इससे पढ़ाई का नुकसान होता है।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top