कहा- संसद में कास्ट पूछने पर बोले- मुझे गाली दी, अब खुद 140 करोड़ लोगों से पूछ रहे उनकी जाति
ग्वालियर/भोपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा हैं। दुनिया में जितनी भी भारत विरोधी शक्तियां हैं, सभी राहुल गांधी के साथ लग गई हैं। इन सभी के केंद्र में राहुल खड़े हुए हैं। राहुल नहीं चाहते हैं कि इस देश में लोग एक रहें। वे अपनी जाति तो कभी नहीं बताएंगे। संसद में एक दिन जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इतना ही बोला कि कुछ लोग अपनी जाति बताते नहीं, दूसरों की पूछते रहते हैं। तब राहुल गांधी का संसद में जबाब था कि यह मुझे गाली दे रहे हैं। अगर जाति पूछना उस समय गाली था, तो राहुल गांधी क्यों पूरे देश की 140 करोड़ जनता को जातिगत जनगणना कहकर गाली दे रहे हैं।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। दरअसल, वे बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हिन्दू सनातन पदयात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए थे। वे ग्वालियर में कुछ करीबियों से मिलने के बाद बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए।
बागेश्वर धाम रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा एकता की बात करते हैं। सबका साथ – सबका विकास की अवधारणा पर सरकार आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग देश को बांटना चाहते हैं। पीएम मोदी छोटी से छोटी कम्युनिटी को भी मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए? लेकिन, जिस प्रकार से वे (राहुल गांधी) जनगणना को लेकर घूम रहे हैं, उससे साजिश की बू आती है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जो कर्म किए हैं, उसको यहीं भोगना पड़ता हैं। देखना, दिल्ली में 2025 के चुनाव और पंजाब चुनाव के बाद आप लोग कहेंगे कि आम आदमी पार्टी भी कोई पार्टी हुआ करती थी। उन्होंने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को लेकर कहा कि एकता ही हमारी ताकत है। हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि अंग्रेजी शासन ने डिवाइड एंड रूल किया। बागेश्वर धाम के संत बिना किसी राजनीतिक इच्छा के सांस्कृतिक और धार्मिक पहल के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उनके पैरों में छाले तक पड़ गए हैं। वे रोज नंगे पैर चलते हैं। ऐसी एकता और श्रद्धा को सलाम है।
इस दौरान मनोज तिवारी ने एक गाना भी गुनगुनाया.. – सनातन है धर्म हमारा, सनातनी सब सच्चे हैं, सेवा करना धर्म हमारा, श्रीराम के हम बच्चे हैं…। इसके बाद वे बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए।
(Udaipur Kiran) तोमर