HEADLINES

दिल्ली के 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मप्र मंडप स्वर्ण पदक से सम्मानित

43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मप्र मंडप स्वर्ण पदक से सम्मानित

भोपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुए 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) में मध्य प्रदेश के मंडप को राज्यों की श्रेणी में सब्जेक्टिव प्रेजेंटेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। बुधवार की शाम आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने मध्य प्रदेश मंडप के संचालक बीएन तिवारी को प्रदान किया। कार्यक्रम में एमपीआईडीसी के शाखा प्रबंधक सीके प्रिंस और मध्य प्रदेश मंडप के विशेष सहायक जगमोहन भी उपस्थित थे।

जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडप में मेले की थीम ‘विकसित भारत@2047’ के अनुरूप प्राचीन सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर के साथ तेजी से विकसित होते मध्य प्रदेश के स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है। प्रदेश की विकास गाथा को डिजिटल इन्फोपैनल्स के माध्यम से दर्शाया गया था। अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए कांच के स्तंभों के भीतर होलोग्राम से युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन प्रदर्शित किए गए थे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 42वें आईआईटीएफ में भी मध्य प्रदेश मंडप को सब्जेक्टिव प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top