Uttrakhand

उत्तराखंड में पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

आदेश पत्र।
आदेश पत्र।

देहरादून, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। बुधवार की रात गृह विभाग से जारी इस आदेश में पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। ये तबादले प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने और कानून-व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से किए गए हैं।उत्तराखंड में पुलिस विभाग के इस बड़े पैमाने पर फेरबदल को कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। उत्तराखंड शासन गृह अनुभाग-1 के सचिव शैलेश बगौली ने तबादले के इस आदेश में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी नई जिम्मेदारियों का कार्यभार ग्रहण करें। शासन ने यह कदम पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत और कुशल बनाने के लिए उठाया है। गृह विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यभार ग्रहण करने की सूचना पुलिस महानिदेशक के माध्यम से सरकार को अविलंब प्रेषित की जाए। आईपीएस अधिकारियों के तबादला सूची में पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस धीरेन्द्र गुंज्याल मुख्य प्रधान से सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं सुधार सेवाएं। रघुवीर सिंह सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं सुधार सेवाएं से पुलिस अधीक्षक सीआईडी। अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अभिसूचना से पुलिस अधीक्षक सीआईडी। ममता वर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना। सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक अभिसूचना से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय स्थानांतरित किए गए हैं। वहीं 14 पीपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इनमें से कई को जिले और महत्वपूर्ण विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पीपीएस हरबंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल से अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा। जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा से अपर पुलिस अधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर नैनीताल। जया बलूनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून। शेखर चंद्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार। पंकज गैरोला अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार से अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार। स्वतंत्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार से 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर। स्वप्न किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, रुड़की हरिद्वार से उप सेनानायक एसडीआरएफ। मिथिलेश कुमार सिंह उप सेनानायक एसडीआरएफ से अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून। चंद्रमोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल। मनोज कुमार कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर से अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी नरेंद्रनगर। उत्तम सिंह नेगी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से अपर पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर। लोकजीत सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून से पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार। राजन सिंह उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय से पुलिस अधीक्षक आईआरबी द्वितीय। चंद्रशेखर अंथवाल अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय के साथ उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय स्थानांतरित किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top