Uttrakhand

उत्तराखंड के लिए विशेष सहायता योजना में 167.70 करोड़ की स्वीकृति, मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्रालय ने विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत और मंजूर की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राशि राज्य में विकास परियोजनाओं और पूंजीगत निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह वित्तीय सहायता राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं को गति देने और राज्य के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर समर्थन से उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top