-महाकुंभ में परिषद ने थ्री लेयर के टेंट में 10,000 लोगों के रहने, दो लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने की व्यवस्था पर दिया जोर
वाराणसी, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर ने प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ को लेकर परिषद की योजना बैठक बुधवार को अस्सी स्थित श्री रामानुजकोट परिसर में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि परिषद के उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के प्रभारी राजू भारद्वाज ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तैयारियों को परखने के लिए परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया भी आएंगे। उनके भव्य स्वागत को लेकर बैठक में योजना बनाई गई। महाकुंभ में परिषद ने थ्री लेयर के टेंट में 10,000 लोगों के रहने, दो लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने, 100000 लोगों कंबल वितरण, मेडिकल, चेकअप की व्यवस्था की योजना बनाई है। महाकुंभ में 24, 25 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय विराट हिंदू महासम्मेलन भी होगा। डॉ तोगड़िया के दिशा निर्देश पर संपूर्ण भारतवर्ष से 90,000 राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा के लिए प्रयागराज महाकुंभ में उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में काशी महानगर से भी महाकुंभ के लिए अन्य जरूरी चीजों को भेंजने के लिए योजना पर चर्चा हुई और बैठक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया गया कि महाकुंभ के परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार से किसी भी तरीके से गौ हत्यारे, गौ मांस खाने वाले, सनातन को नहीं मानने वाले आने न पाए। उनका प्रवेश वर्जित किया जाए।
बैठक में संजय दुबे, अशोक सिंह, आनंद दुबे, मल्लू राजभर, श्रवण कुमार मौर्य, हरिनाथ सिंह, संतोष निगम, रिंकू देववंशी, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी