नई दिल्ली 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संभल का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने एकजुटता और सद्भावना व्यक्त करते हुए पीड़ितों से मुलाकात की। शहर के धार्मिक लोगों और बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की और शहर की स्थिति और 24 नवंबर को क्या हुआ, इसका विवरण जानने की कोशिश की। प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के वारिसों से धैर्य से काम लेने का आग्रह किया और उन्हें हर तरह की कानूनी सहायता और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों से भी मुलाकात की, जो इन मामलों की पैरवी कर रहे हैं या कानूनी कार्यवाही में सक्रिय हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मस्जिद की नई कमेटी और कुछ पुरानी कमेटी के सदस्यों से भी मुलाकात की।
उक्त प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय मामलों के सचिव शफी मदनी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश पश्चिम के अध्यक्ष ज़मीरुल हसन फलाही, वासिक नदीम, इनामुर्रहमान, मोहम्मद सलमान आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस
—————
(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid