रांची, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बेल बगान स्थित एक घर में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अंकित जायसवाल और किशन सोनी शामिल है। इनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल,चार जिन्दा गोली, एक अमेरिकन टुरिस्टर बैग, एक स्मार्ट फोन और एक आई फोन बरामद किया है।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलबगान निवासी धनेश्वर नायक के मकान में रहने वाले किरायेदार अंकित जायसवाल, जो कि अपराधिक प्रकृति का व्यक्ति है, के पास अवैध आग्नेयास्त्र है। सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलबगान निवासी धनेश्वर नायक के मकान में रहने वाले किरायेदार अंकित जायसवाल के कमरे में छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ कर उसकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद किया।
पूछताछ के क्रम में अंकित ने बताया कि उसे हथियार उसके दोस्त किशन सोनी ने दिया है। इसी दौरान किशन सोनी भी वहां पहुंचा उसे भी पुलिस टीम ने पकड़ा। पूछताछ में किशन ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति से उसे हथियार मिला है। इसे रखने के लिए अंकित को दिया था। मामले में फरार आरोपित की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे