हमीरपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर जिले को भयमुक्त बनाने के लिए बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम मीना ने पांच अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। दो अपराधियों को प्रत्येक माह थाने में हाजिरी दर्ज कराने के आदेश दिए गए है। इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व, अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक ने जनपद के आपराधिक किस्म के 5 व्यक्तियों का उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर की कार्रवाई की है। सफात उर्फ सबलू खान पुत्र बबलू खान निवासी कालपी चौराहा, शहर हमीरपुर थाना कोतवाली हमीरपुर को जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम मीना द्वारा , जयचंद पुत्र राम आसरे निषाद निवासी डिग्गी डांडा थाना कोतवाली हमीरपुर को अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व विजय शंकर द्वारा तथा खालिक कुरैशी उर्फ खालिक कसाई पुत्र रमजान निवासी मोहल्ला फ़रसौलियाना कस्बा व थाना राठ जिला हमीरपुर, अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय जगराम सिंह निवासी ग्राम लिधौरा थाना मझगवां हमीरपुर, कपिल पुत्र चंद्रभान राजपूत निवासी ग्राम टोला रावत थाना मझगवां जनपद हमीरपुर इन 3 लोगों को अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक डॉ. नागेंद्र नाथ यादव द्वारा जिला बदर किया गया है। जिला बदर किए गए इन सभी 5 लोगों को जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 6 माह के लिए जनपद हमीरपुर से निष्कासित किया है तथा आदेश दिए हैं कि निष्कासन की अवधि में वह जनपद हमीरपुर की सीमा में प्रवेश न करें। जनपद से बाहर जहां वह निवास करेंगे, वहां का पता जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं वहां के थाने को देंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा