Madhya Pradesh

शिवपुरी: स्कूल बसों की हुई चेकिंग, 7 बसों पर चालानी कार्यवाही

– जांच के दौरान 7 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 10 हजार 500 रूपए की राशि वसूली

शिवपुरी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समय-समय पर स्कूल बसों की चेकिंग के लिए दल गठित किया है और निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार काे डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, आरटीओ रंजना कुशवाह सहित अन्य अधिकारी की टीम द्वारा शिवपुरी शहर में वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बिना परमिट, बिना फिटनेस, ओवरलोडिंग एवं नियम विरुद्ध चलने वाले 7 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 10 हजार 500 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया।

इस दौरान बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बीईओ मनोज निगम भी टीम में उपस्थित रहें। स्कूल एवं यात्री वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही कर 32 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 7 बसों पर चालानी कार्यवाही कर शमन शुल्क 10 हजार 500 रूपए की राशि बूसली की कार्यवाही की गई है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top