देवरिया, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस ने युवका को पकड़ कर न्यायालय भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई शस्त्रों के साथ एक युवक का वीडियो वायरल होना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जिस की शिनाख्त अंगद यादव पुत्र सुरेन्द्र निवासी बसडीला थाना कोतवाली जनपद देवरिया के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त पर कार्यवाही की जा रही हैं।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक