Madhya Pradesh

अशोकनगर: जिला मुख्यालय की अपेक्षा, पिपरईगांव से चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन की सर्वे स्वीकृत

अशोकनगर: जिला मुख्यालय की अपेक्षा, पिपरईगांव से चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन की सर्वे स्वीकृत

अशोकनगर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अशोकनगर से चंदेरी-ललितपुर बहु प्रतिक्षित रेल लाईन को लेकर रेल मंत्रालय ने पिपरईगांव-चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन सर्वे कार्य की स्वीकृती प्रदान की गई है, उक्त सर्वे 2 करोड़ रुपये राशि से करने का प्रावधान है।

जिले के पिपरई गांव से वाया चंदेरी-ललितपुर तक 80 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल लाइन के लिए अंतिम स्थल सर्वे की स्वीकृति प्रदान करते हुए रेल मंत्रालय ने 2 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया है।

दर असल आवागमन की दृष्टि से क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए जिला मुख्यालय अशोकनगर से वाया ईसागढ़-चंदेरी-ललितपुर एवं जिले के पिपरई गांव से चंदेरी-ललितपुर के लिए दो-दो अलग-अलग रेल लाईन की मांगे चल रहीं थीं। पिपरई गांव से चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन को लेकर चंदेरी के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.योगेश मिश्रा द्वारा क्षेत्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से लगातार पत्राचार किया जा रहा था। उक्त मांग को दृष्टिगत रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे की स्वीकृति प्रदान की है।

यहां यह भी गौरतलब हो कि झांसी सांसद अनुराग शर्मा द्वारा अशोकनगर चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन को लेकर लोकसभा में अपनी मांग रख चुके हैं, साथ ही तत्कालीन सांसद डॉ.केपी यादव ने जिला मुख्यालय अशोकनगर से वाया ईसागढ़- चंदेरी-ललितपुर रेल लाईन को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैश्वण्व से पत्राचार किये गए थे। अगर उक्त चंदेरी-ललितपुर रेल लाइन पिपरई गांव की अपेक्षा अशोकनगर होकर स्वीकृत होती तो जिला मुख्यालय अशोकनगर के साथ ही जिले के चंदेरी के साथ ईसागढ़, ढाकोनी कस्बे के लोगों को भी लाभ मिलता और क्षेत्र में अत्याधिक विकास की संभावनायें प्रबल होतीं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top