देहरादून, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई) की ओर से उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) मुख्यालय पर पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम विषय पर दाे दिवसीय कार्यशालासंपन्न हाे गई।देहरादून में 26-27 नवंबर को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, केन्द्र सरकार के तत्वावधान में संपन्न इस कार्यशाला में यूपीसीएल के कर्मचारियों को इस योजना की तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी दी गई। इसमें यूपीसीएल के लगभग 40 फील्डस्टाफ और इंजीनियरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एनपीटीआई के प्रतिनिधियों एसएन पांडेय (उपनिदेशक) और विजय रतन के स्वागत से हुई। अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों को योजना की उपयोगिता और प्रभाव पर प्रकाश डाला। मुख्य अभियंता (जनपद)/नोडल अधिकारी (सोलर सेल) आशीष अरोड़ा ने सोलर सेल की कार्यप्रणाली और यूपीसीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर जोर देते हुए कर्मचारियों को प्रेरित किया। मुख्य अभियंता ने बताया कि पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक प्रदेशभर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए लगभग 8962 सोलर रूफ टॉप संयंत्र (कुल 32 मेगावाट क्षमता) स्थापित किए जा चुके हैं। इससे जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को अब तक लगभग 73 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।
प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु- सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना, क्रियान्वयन और कमीशनिंग की जानकारी। – परियोजना की तकनीकी बुनियादी समझ।- सौर ऊर्जा विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक सुझाव।- फील्ड में प्रशिक्षण की जानकारी को अन्य सहकर्मियों तक पहुंचाने की प्रेरणा।
यूपीसीएल का लक्ष्ययूपीसीएल का लक्ष्य प्रदेशभर में घरेलू श्रेणी के लिए 40,000 से अधिक सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्थापना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी उपभोक्ताओं से योजना में अधिकाधिक भागीदारी करने का आग्रह किया गया है।
योजना का लाभ उठाने की अपील प्रदेश के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में भाग लेकर अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित करें और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण