HimachalPradesh

हिमाचल के चार शहरों का पारा माइनस में, तीन दिन बर्फबारी के आसार

शिमला में मौसम की स्थिति

शिमला, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। राज्य के जनजातीय इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के चार शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस मौसम में पहली बार यहां इस स्तर तक पारा गया है। इसके अलावा कुकुमसेरी में -6.2 डिग्री, समधो में -2.6 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में बादलों के बरसने के अभी कोई आसार नहीं हैं। इन हिस्सों में अगले छह दिन मौसम साफ रहेगा। जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 30 नवंबर, दो दिसंबर व तीन दिसंबर को बर्फबारी होने की संभावना है। प्रदेश में पिछले दो माह से बारिश न होने से कई क्षेत्रों में सूखे की स्थिति खड़ी हो गई है। इससे गेहूं की फसल की बिजाई न हो पाई है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है और वे बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर कर रहे हैं। बारिश न होने से शूष्क ठंड पड़ रही है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोग ठंड से कांप रहे हैं। मैदानी इलाकों के कई स्थानों में पारा सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

पांवटा साहिब, ऊना, मंडी, हमीरपुर और सोलन की रातें शिमला से सर्द

राज्य के मैदानी क्षेत्रों पांवटा साहिब, ऊना, हमीरपुर और सोलन में शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है। इन इलाकों का रात का पारा शिमला से कम दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया। वहीं सिरमौर के पांवटा साहिब में 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पांवटा साहिब में सीजन की सबसे ठंडी रात रही। एक रात में यहां पारा 10 डिग्री नीचे लुढ़क गया। इसी तरह सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, भुंतर में 3.1 डिग्री, धर्मशाला में 9 डिग्री, ऊना में 4.8 डिग्री, पालमपुर में 5 डिग्री, सोलन में 4 डिग्री, मनाली में 1.9 डिग्री, कांगड़ा में 6 डिग्री, मंडी में 6.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.5 डिग्री, हमीरपुर में 5.2 डिग्री, डल्हौजी में 6.5 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.2 डिग्री, कुफरी में 3.4 डिग्री, नारकंडा में 1.7 डिग्री, भरमौर में 4.5 डिग्री, रिकांगपिओ में 1.6 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, धौलाकूआं में 8.2 डिग्री, बरठीं में 4 डिग्री, कसौली में 8.5 डिग्री, सराहन में 8 डिग्री और बजुआरा में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top