Chhattisgarh

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

हल्का पटवारी पवन पांडेय

रायपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की राजपुर तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत लेते हुए उसके घर से पकड़ा है। पटवारी पवन पटवारी संघ का राजपुर ब्लाक अध्यक्ष भी है। पटवारी को गिरफ्तार कर राजपुर रेस्ट हाउस लेकर पहुंची। यहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके कार्यालय में रखे हल्का क्षेत्र के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजपुर तहसील अंतर्गत निवासी अजय पावले को अपनी जमीन का फौती व नामांतरण कराना था। इसके बदले हल्का नंबर 17 ओकरा, पतरापारा के पटवारी पवन पांडेय ने उससे इन काम को करने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।

अजय पावले ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी। पटवारी ने ग्रामीण को अपने घर में रिश्वत लेने के लिए बुलाया था।मामले की जांच करने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने पीड़ित अजय पावले को केमिकल लगे 12 हजार रुपये देकर पटवारी को देने भेजा। अजय पावले केेमिकल लगे रुपये लेकर पटवारी को देने पहुंचा था। इस दौरान एसीबी की टीम आस-पास ही मौजूद थी। अजय पावले ने जैसे ही 12 हजार रुपये पटवारी पवन पांडेय को दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top