Chhattisgarh

तीन सूत्री मांगों को लेकर स्वच्छता दीदियों का धरना प्रदर्शन शुरू

स्वच्छता दीदी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए।

धमतरी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला-पुरुष महासंघ धमतरी 27 नवंबर से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इनके हड़ताल में जाने से निकायों में घर – घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रभावित हो रहा है। संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हाेती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

जिले के निकायों में काम करने वाली स्वच्छता दीदी तीन सूत्री मांग कलेक्टर दर में वेतन देने, पीएफ की राशि काटने और साप्ताहिक अवकाश देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के अंतिम दिन 29 नवंबर को गांधी मैदान से सदर बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष जितेश्वरी साहू ने कहा कि 2017 से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का काम कर रहे है। कोरोना काल में अपने खुद का एवं परिवार का परवाह किए बगैर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे थे और अभी भी कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में 7200 रुपये मानदेय मिल रहा है जिससे परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल है। इसलिए तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नजमुनिशा खान, सचिव कीर्ति साहू, कोषाध्यक्ष प्रेमलता भट्ट, ईश्वरी साहू, विकास वाल्मीकि, भगवानी, राजा, शेखर, मनोज, हेमंत, जीवराखन सहित काफी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार जिले के नगर निगम धमतरी में 165 से अधिक, नगर पंचायत कुरुद में 36, नगरी में 27, भखारा में 18, मगरलोड में 16 और आमदी 16 स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं।

राजनीतिक दलों ने किया समर्थन: छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला- पुरुष महासंघ के प्रदर्शन का राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है। बुधवार को धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, कांगे्रस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, कुरुद नगर पंचायत तपन चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, नीलम चंद्राकर सहित अन्य ने मंच पहुंचकर संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top