Bihar

डाक विभाग का तीन दिवसीय प्रदर्शनी 28 नवम्बर से 

मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल पत्रकार वार्ता के दौरान

पटना, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय डाक विभाग की ओर से 28 नवम्बर से आगामी 30 नवम्बर तक तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसे लेकर मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा कल होगा।

उन्होंने बताया कि पहले दिन प्रदर्शनी में बिहार के सशक्त महिला नेतृत्व को दर्शाया जायेगा। इसके अलावा बिहार बिहार के गौरव ‘चाणक्य, चन्द्रगुप्त और अर्थशास्त्र’,’वेद और उपनिषद्’, ‘मौर्यकालीन कला और सिक्के सहित विद्नान मंडनमिश्र-शंकराचार्य शास्त्रार्थ’ पर विशेष आवरण जारी किया जायेगा।

अनिल कुमार ने बताया कि तीन पिक्चर पोस्टकार्ड ‘बिहार के ऋषियों’, ‘बिहार के शक्तिपीठों तथा बिहार के संगीत घराने के भी जारी किये जायेंगे। इस मौके पर राज्यपाल के द्वारा अनिल कुमार द्वारा लिखित ग्लोरी ऑफ बिहार तथा पोस्टल हेरीटेज ऑफ बिहार नामक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top