Uttar Pradesh

आठवें वेतन आयोग के गठन और रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाने की मांगों को लेकर आंदोलन

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर जनसभा में  नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने दूसरे दिन बुधवार को भी रैली निकालकर जनसभा की। कपूर कंपनी स्थित यूनियन के मंडलीय कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक रैली निकाली और डीआरएम दफ्तर पहुंचकर यह रैली जनसभा में तब्दील हो गई। इसमें आठवें वेतन आयोग के गठन, रेलवे के निजीकरण पर रोक, बोनस की सीलिंग, आठ घंटे का ड्यूटी रोस्टर, एलडीसी ओपन टू ऑल आदि मांगें प्रमुखता से उठाई गईं।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रवीणा सिंह ने कहा कि संगठित रहकर ही कर्मचारियों की हर मांग को पूरा कराया जा सकता है। इसीलिए हमें संगठित होकर अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना है। मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने दावा किया कि कर्मचारियों का समर्थन नरमू के साथ है। अब तो यह देखना है कि चुनाव में जीत का अंतर कितना रहेगा। सहायक मंडल मंत्री सुहेल खालिद ने कर्मचारियों की लंबित मांगों पर नरमू द्वारा बनाई गई कार्ययोजना पर चर्चा की।

नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कहा कि उन्होंने नरमू का साथ देने के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही वादा किया कि आगे भी यूनियन कर्मचारियों के मुद्दों को जोर शोर से उठाती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top