पूर्वी चंपारण,27 नवंबर (Udaipur Kiran) ।महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) का द्वितीय दीक्षांत समारोह अगामी 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित होगे।
कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी के राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह मे होगा। इसकी जानकारी देते एमजीसीयू जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्ना ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. महेश शर्मा. कुलपति संजय श्रीवास्तव सहित शैक्षणिक तथा सार्वजनिक जीवन की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहेंगे।
कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल शैक्षणिक सफलता का उत्सव नहीं है, बल्कि यह वह क्षण है, जब हमारे छात्र दीक्षांत के बाद एक वैश्विक नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करते हैं। एमजीसीयू में हम महात्मा गाँधी के सिद्धांत सत्य, सेवा और समर्पण से प्रेरित होकर कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति की मौजूदगी हमारे छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करेगी। उल्लेखनीय है,कि उक्त समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पीएचडी. कार्यक्रमों के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक विभाग के शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार