जयपुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मेजर जनरल आरएस गोदारा जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज़ (एमईएस) द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की परियोजना का उद्घाटन किया।
पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार भारत सरकार के स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम की पहल में योगदान करते हुए, डिजिटल इंडिया की दिशा में आगे बढ़ते हुए जयपुर मिलिट्री स्टेशन में 1489 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए।
भारत सरकार का लक्ष्य स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम के तहत 25 करोड़ स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर लगाना है। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी 61 सब एरिया, चीफ इंजीनियर जयपुर जोन, सीडब्ल्यूई जयपुर, कर्नल ‘क्यू’ 61 सब एरिया के साथ-साथ जीई जयपुर के कर्मचारी मौजूद थे। यह कार्य भारत सरकार के राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन के अनुरूप जीई जयपुर, चीफ इंजीनियर जयपुर जोन के तत्वावधान में किया गया।
परियोजना अधिकारी जीई और एजीई ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर के फायदों में बेहतर बिलिंग प्रणाली, उपयोगकर्ताओं को ऊर्जा खपत पर नजर रखने की अनुमति देकर बिजली की बचत, लाइव निगरानी के परिणामस्वरूप घाटे में कमी और राजस्व संग्रह में वृद्धि शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव