बाराबंकी 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ सुलतानपुर हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी तो बाइक ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घसीटती चली गई। मोटरसाइकिल में आग लग गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों में से हरिओम श्रीवास्तव (17) और विनय रावत (19) की मौत हो गई, जबकि श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गया।
श्यामू को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। बुधवार को हैदरगढ़ के शिवराजपुर निवासी हरिओम श्रीवास्तव उर्फ छोटू विनय रावत व गांव के दामाद श्यामू तीनों एक ही मोटरसाइकिल से लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। थाना लोनीकटरा के छबील चौकी के पास ईंट लादकर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बाइक में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में हरिओम और विनय की मौत हो गई। थाना प्रभारी दौमित्रसेन रावत ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया है। कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी