Uttar Pradesh

मीरजापुर में 292 जोड़ों के साथ मनेगी सामूहिक विवाह की खुशियां

28 नवंबर को 270 जोड़ों के साथ होगा सामूहिक विवाह

– 40 अपात्र, 292 पात्र आवेदकों के हाथ होंगे पीलेमीरजापुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर के महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 292 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1463 विवाह का लक्ष्य रखा गया है।जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन के लिए 350 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 292 पात्र पाए गए, जबकि 40 आवेदक अपात्र घोषित किए गए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इससे पहले इसी योजना के तहत 15 जुलाई को 58 जोड़ों का विवाह कराया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब तक जिले में 5415 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। योजना का उद्देश्य निर्धन परिवारों की कन्याओं के दांपत्य जीवन में स्थिरता और खुशहाली सुनिश्चित करना है।

योजना की मुख्य विशेषताएं:प्रति जोड़े विवाह पर 51,000 रुपये का प्रावधान35,000 रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में10,000 रुपये सामग्री (कपड़े, चांदी की पायल, बिछिया और बर्तन) के रूप में6,000 रुपये विवाह आयोजन पर खर्च

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top