Uttar Pradesh

पर्यटन को बढ़ाने के साथ लखीमपुर खीरी की पहचान बनेगा यह महोत्सव- डीएम 

पर्यटन को बढ़ाने के साथ लखीमपुर खीरी की पहचान बनेगा यह महोत्सव- डीएम
पर्यटन को बढ़ाने के साथ लखीमपुर खीरी की पहचान बनेगा यह महोत्सव- डीएम

लखीमपुर खीरी, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटवारा में आयोजित लखीमपुर महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग उप्र में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने एक से एक शानदार प्रस्तुति ने महोत्सव की भव्यता को बढ़ाया। निमिया के डार मैया लखीमपुर मेरा सिंगापुर बनेगा….. और होली खेले रघुवीरा अवध में.. गीत पर शानदार गीत प्रस्तुत कर लोकगीत गायक रामपाल निषाद ने लोगों की प्रशंसा बटोरी। आरोही ने अंगुरी में डसले बिया नगिनिया.. और लखनऊ से आई कलाकार महक गुप्ता ने भजन ‘मुझे रास आ गया है तेरे दर से सर झुकाना’ पर मौजूद जनसमूह खूब नाचा। डीम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा की यह महोत्सव क्षेत्रीय कलाकारों के लिए भी एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, जो न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि लखीमपुर खीरी की पहचान भी बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top