– यूआईडीएआई ने आयाेजित की ‘आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करना’ विषय पर कार्यशाला
देहरादून, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली की ओर से बुधवार को देहरादून के सिविल सर्विस इंस्टीट्यूट में ‘आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करना’ विषय पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि आधार का प्रभाव बढ़ाना न केवल राष्ट्रीय बल्कि राज्य सरकार की भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आधार का प्रभावी उपयोग सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद करेगा और इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं भी कम होंगी। हमें प्रदेश की सभी योजनाओं में आधार का समावेश सुनिश्चित करना होगा। यूआईडीएआई के उपमहानिदेशक संजय सोहनी ने बताया कि आधार के माध्यम से देशभर में अब तक तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन) से अपात्र लाभार्थियों को बाहर किया जा सकता है और पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का सही लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने फेस ऑथेंटिकेशन समेत यूआईडीएआई के अन्य तकनीकी नवाचारों की जानकारी दी और बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य उत्तराखंड में आधार के उपयोग को और अधिक बढ़ावा देना है।कार्यशाला में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और अन्य संबंधित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने आधार के प्रभावी उपयोग और इससे जुड़ी तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण